20241113_062049

निचलौल क्षेत्र के भेड़िया गांव में भुगतान के बाद भी सड़कों का निर्माण न होने का मामला,तीन सदस्यीय टीम की जांच में भी मिली अनियमितता

चिउटहां : निचलौल ब्लाक के भेड़िया गांव में वर्ष 2020 में ही भुगतान के बाद सड़कों का निर्माण न होने और नाम बदलकर उन्हीं सड़कों के लिए दोबारा मस्टररोल निकालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, डीसी मनरेगा अनिल चौधरी, जेई लघु सिंचाई की जांच के बाद भी जांच पूरी न होने पर शनिवार को जेई आरईएस अशोक कुमार राव के नेतृत्व में पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने शिकायतों की जांच की। जांच में पहले दिन की स्थिति के अलावा अधूरी सड़क का माप भी लिया गया। अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही है।
दरअसल भेड़िया गांव निवासी ग्रामीण कैलास पटेल, हेमराज, राजकिशोर, पंकज अौर बसंत ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर वर्ष 2020 में गांव की तीन सड़कों के लिए भुगतान के बाद निर्माण न होने और उन्हीं सड़कों पर दोबारा मस्टररोल जारी कराने की शिकायत की थी, साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि उन्ही सड़को पर दोबारा मस्टर रोल जारी कर भुगतान की कोशिश की जा रही है।
शनिवार को जेई आरईएस अशोक कुमार राव के नेतृत्व में जेई एमआई सुनील यादव और तकनीकी सहायक आत्माराम दुबे की टीम गांव में पहुंची और तीनों सड़कों का भौतिक सत्यापन किया। भौतिक सत्यापन में आंगनबाड़ी केंद्र से मुख्य सड़क तक 100 मीटर की सड़क जिसके निर्माण के लिए 2020 में 3.76 लाख भुगतान हु़आ है, वह मात्र 42 मीटर मिली। इसी प्रकार दो अन्य सड़कें लोकेशन पर नहीं मिली। प्रधान पक्ष ने बताया कि उन सड़काें का निर्माण अन्यत्र कराया गया है, जिसपर उनकी भी जांच हुई लेकिन वह भी अधूरी ही निकली। वहीं इंटरलाकिंग की गुणवत्ता के जांच में ईंटों को हटाया गया तो नीचे गिट्टियों का अभाव मिला।
खंड विकास अधिकारी निचलौल ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि संबंधित जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।