20241113_062049

महराजगंज: ई-कॉमर्स कंपनियों को लगा दिया 70 लाख का चूना, ऐसे करते थे ठगी

पुलिस ने महराजगंज में ई कॉमर्स कंपनी को लाखों का चूना लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ई कॉमर्स कंपनी की साइट पर दर्शाए गए सामान की कीमत कम करके बुकिंग करने के बाद आर्डर कैंसिल कर लाखों कमाते थे। आरोपियों ने कुछ ही महीनों में ई कॉमर्स कंपनी को 70 लाख का चूना लगा दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी विशाल यादव बंजरहा सोनबरसा टोला, बृजमनगंज निवासी और आकाश यादव दरबारी चक, लेहडा बाजार निवासी है। विशाल लखनऊ स्थित एक विश्वविद्यालय में बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसकी उम्र 22 साल है, जबकि आकाश की उम्र 20 साल है. वह बृजमनगंज के एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ता है. पूछताछ में विशाल एवं आकाश ने बताया कि यू ट्यूब चैनल से साइट हैक करने का तरीका सीखा, हक्स प्लस, एप्लीकेशन टर्मक्स आदि के माध्यम से उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनियों के पेज हैक करने में मदद ली, पहले वे ई-कॉमर्स कंपनी की साइट हैक करते थे. इसके बाद बिक्री के सामान की कीमत उच्च तकनीक से इस तरह कम कर देते थे कि कंपनी को रेट के साथ छेड़छाड़ का पता ही नहीं चल पाता था. इसका फायदा उठाकर दोनों सामान की बुकिंग कर आर्डर निरस्त कर देते थे. नियमानुसार आर्डर निरस्त होने पर रकम की वापसी कंपनी करती है। ऐसे में कपंनी की ओर से सामान की असल कीमत इनके खाते में भेजी जाती थी. ऐसा करके दोनों ने मोटी कमाई की.

आरोपियो के पास से 5 आईफोन समेत कीमती मोबाइल, लैपटाप, साइबर अपराधों के डाटा, 23 अदद विभिन्न प्रदेशों के भिन्न- भिन्न नाम पता सहित आधार कार्ड, आईबाल, वाईफाई कनेक्टर की बरामदगी की गई. आरोपियों के खिलाफ मुअसं 97 /2021 धारा 419/420/467/468/471/120B भादवि व 66D IT Act मे पंजीकृत की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.