20241113_062049

अफवाहों पर ध्यान न दें,कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में टीका ही सबसे कारगर हथियार:डॉ दुर्गेश सिंह

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में टीका ही सबसे कारगर हथियार है,इसे जरुर लगाएं। यह बातें परतावल सीएचसी के अधीक्षक डॉ दुर्गेश सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना से हम तभी पास पा सकेंगे जब सभी लोग टीकाकरण करवा लेंगे। टीका लगने के बाद हल्का बुखार,सुई लगने वाली जगह पर दर्द या बदन दर्द की शिकायत हो सकती है जो कि किसी भी टीके को लगवाने के बाद इस तरह की दिक्कत हो सकती है। इससे घबराने की जरुरत नहीं है। अभी तक परतावल ब्लॉक में अभी तक 16 हजार से ऊपर लोगों को कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दोनों ही टीके कोविशिल्ड और को वैकसीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनको लगवाने के लिए किसी प्रकार का संशय न पालें और टीका जरुर लगवाएं। जिन लोगों ने कोरोना की पहली डोज लगवाई है वे जरूर दूसरी डोज लगवा लें। क्योंकि केवल टीके की पहली डोज लगवाने से वह बहुत फायदेमंद नहीं रहेगी।