महराजगंज: जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी ।
समीक्षा बैठक में संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा तथा फेमलिंग प्लानिंग के कार्यो में लक्ष्य के अनुरूप कार्य में शिथिल प्रगति पर डी0पी0एम सहित बी0पी0एम0फरेन्दा,पनियरा, बृजमजगंज, घुघुली का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करते हुए कार्य प्रभारी आर0प्रसाद अपर सी0एम0ओ0 के प्रति भी नाराजगी ब्यक्त किया । उन्होने यह भी निर्देश दिया कि कार्य में अगले माह की बैठक तक सुधार नही हुआ तो कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव में ए एन एम की तीन वर्ष की कार्य पद्यति की समीक्षा करने तथा समीक्षा में कार्य में अच्छी प्रगति नही पाये जाने पर उन्हे तत्काल टर्मनेन्ट व हटाये जाने का निर्देश सी0एम0ओ0 को दिया गया । उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जिन आशाओ की संस्थात प्रसव में रिपोर्ट या कार्य पद्धति ठीक न पाये जाये उन्हें भी हटाकर अन्य की नियुक्ति करें। बोझ लेने की आवश्यक्ता नही है ।उन्होने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि 15 दिन में स्वास्थ्य सम्बन्धी बैठक कर समीक्षा करने का निर्देश दिया ।
बैठक में प्रधान मंत्री मानधन,जे एस वाई,जननी सुरक्षा,पी0एम0एस0ए,मातृत्व योजना, आयुषमान भारत सहित अन्य योजनाओ की भी समीक्षा की गयी ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, सी0एम0ओ0डा0अशोक कुमार श्रीवास्तव, अपर सी0एम0ओ0डा0आर प्रसाद,डी पी आर ओ,डीआईओएस सहित सी0एच0सी0,पी0ए0सी0 के एम0वाई0सी0 तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे ।