महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान का पावर सीज किये जाने के बाद आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर चौहान समाज के उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेता संजय चौहान, जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजन कर सांसद पंकज चौधरी पर गंभीर आरोप लगाया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान ने कहा कि वह सांसद पंकज चौधरी की वजह से भाजपा छोड़ने को मजबूर हुये। सांसद चाहते थे कि मैं उनके कहे अनुसार भ्रष्टाचार के हर गलत काम करूं, जब मैंने मना किया तो वे मुझे तरह-तरह से परेशान करने लगे।
1995 से ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सांसद पंकज चौधरी के पास ही रही है। इन सभी 25 साल के कामकाज की जांच हो जाये तो भ्रष्टाचार के एक बहुत बड़े घोटाले का खुलासा हो जायेगा। इन पच्चीस साल में जितने भी ठेके आवंटित किये गये, सभी पंकज चौधरी के आदमियों को दिये गये, सांसद खुद पर्दे के पीछे से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
उन्होंने कहा कि पावर सीज किये जाने के पहले उन्हें कोई नोटिस तक नहीं दी गयी जिससे जांच कमेटी के सामने मैं अपना पक्ष तक नहीं रख सका। सत्ता के दबाव में इस एकतरफा कार्यवाही के खिलाफ मैं न्यायालय का दरवाजा खटखटाऊंगा।