जनसहयोग से बदल गई श्यामदेउरवा थाने की तस्वीर
सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवां:- श्यामदेउरवा थाना परिसर में बुधवार को हनुमान जी के मूर्ती का स्थापना किया गया। इस मौके पर हवन पूजन एवं भंडारा किया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने पत्नी संग मूर्ति पूजन कराया गया। थाने के समस्त स्टॉपों ने आहुतियां दी। हवन के पश्चात आयोजित भंडारे में क्षेत्रवासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। हनुमान जी के मूर्ति पर स्थापना के साथ साथ जनता का भी सहयोग रहा। प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह के प्रयास से थाना परिसर का कायाकल्प किया गया। थाना परिसर का विस्तार किया गया जिसके अन्तर्गत नया मेस, नया थाना प्रभारी निरिक्षक कार्यालय, कम्प्युटर कक्ष, महिला हेल्पलाईन, साईबर सेल कार्यालय का निर्माण किया गया। साथ ही वहां स्थापित श्री कृष्ण व भगवान शंकर मंदिर का कायाकल्प किया गया। मंदिर परिसर में मंगलवार को हनुमान जी की मुर्ती स्थापित की गई। जिसके लिए सोमवार से ही पुजन कार्यक्रम चल रहा था। सोमवार को कलश यात्रा व मंगलवार को हनुमान जी की मुर्ती भ्रमाण किया गया। जो मंदिर परिसर से होते हुए श्यामदेउरवां विष्णु मंदिर, झारखण्डी महादेव मंदिर, श्यामदेउरवां गांव में श्री दुर्गा मंदिर, बुढिया काली मंदिर, बरम्हस्थान, डीहस्थान तक भ्रमण किया गया। उसके बाद गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर स्थित क्षत्रिय बाबा मंदिर पहुचा वहां से सायंकाल पुन: पांच बजे मंदिर परिसर पहुचकर मुर्ती स्थापित की गई। मंदिर परिसर में सोमवार, मंगलवार व बुधवार को पुजन कर हनुमान जी की मुर्ती की प्राण प्रतिष्ठा की गई उसके बाद बुधवार की साम प्रसाद वितरण व महाभण्डारे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस दौरान सीओ सदर अजय सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह, सिंदुरिया थानाध्यक्ष नासिर हुसैन, उपनिरीक्षक प्रशांत दुबे, सुबेदार यादव, जयप्रकाश यादव, सांतनु शर्मा, अमित कुमार राय, सुनील वर्मा हेड कांस्टेबल शैलेंद्र गौड़, नीरज भारती, शुशांत राय, आशुतोष राय, महिला कांस्टेबल दिपिका शुक्ला, ग्राम प्रधान जनार्दन यादव समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजुद रहे।