कहने को तो नगर,सुविधाएं गांव से भी बत्तर
नगर पंचायत परतावल में प्रतिदिन हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, आमजन के आवागमन में बढ़ी परेशानी पाइप से पानी का हो रहा रिसाव,नहीं हुई मरम्मत परतावल क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी नगर में जलापूर्ति की पाइप लीक होने से सड़क पर फैला पानी छत्रपति शिवाजी नगर में नगर पंचायत द्वारा लगाए गए पानी की आपूर्ति के पाइप में रिसाव से लगातार पानी बह रहा है प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद होने के साथ ही आवागमन में परेशानी हो रही हैं।
वार्ड के लोगों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में कई बार हुई, लेकिन समाधान नहीं हुआ।पानी की बर्बादी को रोकने के लिए नगर पंचायत को त्वरित प्रयास करना चाहिए। जल संरक्षण के लिए सरकार तो गंभीर है, लेकिन सरकारी कर्मचारी उदासीनता बरत रहे हैं। सड़क कीचड़युक्त होने से परेशानी हो रही है।
1700 की आबादी वाले इस वार्ड में बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं। पाइप लीकेज के कारण सड़क पर रुके पानी से आवागमन में दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत छात्र-छात्राओं को होती है। अक्सर बच्चे यहां गिर जाते हैं और उनके ड्रेस खराब हो जाती है।छत्रपति शिवाजी नगर में मुख्य सड़क पर पाइप लीकेज के कारण सड़क पर कीचड़ हो गया है। जलभराव की समस्या से नगर पंचायत प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।परतावल को नगर पंचायत बने दो वर्ष से अधिक हो गए हैं। शुरू में लोगों को लगा को अब शहरी सुविधाएं मिलनी प्रारंभ हो जाएंगी, लेकिन कुछ खास सुधार नहीं हो पाया। मुख्य मार्ग पर कीचड़ देखकर यही लगता है कि यहां हमेशा बरसात का मौसम है।
इस संबंध में प्रशासक,नगर पंचायत परतावल
महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है। अगर कहीं पाइप रिसाव हो रहा है तो उसे त्वरित ठीक कराने के लिए कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है।