IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:हियूवा नेताओं ने परसा खुर्द छठ घाट का किया निरीक्षण

श्यामदेउरवां महराजगंज

परतावल ब्लाक के ग्राम सभा परसा खुर्द में छठ घाट का हियूवा नेताओ ने निरीक्षण किया। जिला संगठन महामंत्री काशीनाथ सिंह ने कहा कि छठ हिंदू आस्था का महापर्व है इसे सादगी के साथ मनाया जाता है। शुक्रवार की शाम को सभी व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अघ्य देती है तथा उसके अगले दिन उगते हुए सूर्य को अघ्य देने का प्रावधान है। उन्होंने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए इस महापर्व को मनाने की अपिल की।
इस दौरान अशोक यादव अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।