IMG-20250312-WA0001

का हो का हाल बा ! ठीक बाड़ न तनी देखिह हमरो ओर,जानिए प्रधानी का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का हाल

जहाँ एक ओर बढ़ती हुई ठंड लोगों को घरों में कैद कर रही है वहीं उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रूप से सर्वाधिक प्रभावित पूर्वांचल में ग्राम सभा के पंचायत चुनावों को लेकर गर्मी बढ़ती जा रही है । बात महराजगंज की करें तो लगभग जनपद के सभी ग्राम सभाओं में दावतों , संवेदनाओं व आपसी सहयोग की भावना को लेकर भावी प्रत्याशियों में प्रतिस्पर्धा साफ नजर आ रही है ।
किसी के घर कोई भी सुख या दुःख की घटना हो हर भावी प्रत्याशी अपनी सम्भावनाओं को तलाशने वहाँ पहुँच ही जाता है । बात ब्लाकों की करें तो लगभग जनपद के हर ब्लाकों पर लोगों में आरक्षण को लेकर चर्चा आम तौर पर देखी व सुनी जा सकती है । ब्लाक के अधिकारी इसमें आग में घी का काम उस वक्त कर रहे हैं जब वह कहते हुए पाए जाते हैं कि “ रउरे खाली जीत के आईं हम बानी न , सब इंतजाम हम क देब ”
लोग अपने – अपने अनुकरणीय नेताओं के तस्वीरों के साथ होर्डिंग्स व बैनर लगाकर खुद को सच्चा समाजसेवी दिखाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं ।
शाम का इंतजाम देखते ही बनता है लोग उन खास लोगों को देखते ही उनके करीब पहुँच कर उनके हाथों में उनके इंतजाम का बन्दोबस्त कर दे रहे हैं । कुछ भी हो जनता की इस समय चाँदी ही चाँदी है ।
बरहहाल आने वाले कुछ महीने यह तय कर देंगे कि कौन जनता की रहनुमाई के लिए पंचायत का सरताज बनेगा ।