IMG-20250312-WA0001

मकान में लगी आग, घरेलु सामान के साथ दो मवेशी व बाइक जलकर राख

महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा नेता सुरहुरवां में एक रियायसी मकान में आग लगने से दो मवेशी समेत एक मोटरसाईकिल , तीन साईकिल , एक पंपींगसेट समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
गृह स्वामी जयलाल चौधरी ने बताया कि सोमवार की शाम भोजन करने के बाद सभी लोग सोने चले गए। मध्यरात्रि में अचानक घर धूं धूं कर जलने लगा। अचानक लगी आग में दो भैंस,एक मोटरसाईकिल, तीन साईकिल व पंपिंगसेट समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया।