20241113_062049

निराशाजनक बजट लाकर देश को अंधेरे के गर्त में ले गई सरकार :- आमिर हुसैन

देश का पहला पेपरलेस बजट टैबलेट के माध्यम से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सम्मुख रखा । आज इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हमारे संवाददाता अंकित मणि त्रिपाठी से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने इसे निराशाजनक बजट करार दिया ।
पेश संवाद के कुछ अंश :-
सवाल :- देश का बजट आया , प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसे अर्थव्यवस्था को जोर देने वाला बजट कहा है ।
आमिर हुसैन :- देखिये यह बजट देश को अंधकार की ओर ले जाने वाला बजट है । इस सरकार को सबकुछ जल्द से जल्द बेच देने की जल्दी है
सवाल :- एक प्रमुख मीडिया चैनल पर स्वामी रामदेव ने इसे कोरोना महामारी से जूझते भारत के लिए शानदार बजट कहा है और साथ ही यह भी जोड़ा है कि ऐसा बजट कोई ला ही नहीं सकता
आमिर हुसैन :- अंकित जी आपको याद होगा कि यह वही रामदेव जी हैं जो यह भी कहा करते थे कि 2014 में सरकार बनने पर पेट्रोल 25 से 30 रुपया लीटर बिकेगा ।
सवाल :- क्या आपको यह लगता है कि जारी कृषि आंदोलन पर इस बजट का कोई सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा
आमिर हुसैन :- हो ही नहीं सकता , जो सरकार हमारी कृषि को उद्योगपति समूहों को देने की तैयारियों में है उससे इस बात की आशा भी बेमानी है ।
सवाल :- नौजवानों पर इस बजट का क्या असर देखते हैं ?
आमिर हुसैन :- देखिये कल के बजट को देश का युवा बड़ी आशा के साथ देख रहा था , लेकिन उसे बदले में निराशा ही हाथ लगी । देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को ही ले लीजिये , खोखले वादों के अलावा नौजवान को क्या मिला । पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार के समय की नियुक्तियों को छोड़ दें तो वर्तमान सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूर्ण रूपेण विफल है । यह सरकार रोजगार देना तो नहीं लेकिन रोजगार छीनना अवश्य जानती है ।
हम आपके माध्यम से वादा करते हैं कि आप 2022 में हमारी समाजवादी सरकार को आने दीजिये हम उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास करके फिर यह सिद्ध करेंगें की हमारा काम बोलता था , बोलता है और बोलता रहेगा ।