
पंचायती राज प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष एजाज खान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव जायसवाल व जर्नलिस्ट प्रेस क्लब सदर तहसील के महामंत्री सुशील शुक्ल ने संयुक्त रूप से भिटौली क्षेत्र के समस्त मीडिया कर्मियों व समाचार पत्र विक्रेताओं को दीपावली के अवसर पर मिठाई व पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।पुरस्कार पाते ही इनके चेहरे खिल उठे। इस दौरान प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष एजाज खान ने कहा कि कलम के धनी पत्रकार समाचार संकलन करने के लिए दिन और रात का फर्क नहीं समझते। सरकार, प्रशासन और समाज के बीच अपराध, भ्रष्टाचार व समस्याओं को उनके बीच ले जाकर उजागर कर उनकी आंखे खोलता है तो वही सुशील शुक्ल ने कहा कि सामाचार पत्र विक्रेता जाड़ा,गर्मी, बरसात में विपरीत मौसम में भी लोगों तक सामाचार पत्र पहुंचाते हैं। इस अवसर पर चंदन मद्धेशिया, सूरज शुक्ल, कृष्णमोहन जायसवाल, सुरेंद्र प्रजापति, उमाकांत चौधरी, इन्द्र शुक्ल, नूरमोहम्मद, रामायण गुप्ता, अंकित मणि त्रिपाठी, कृष्णानंद द्विवेदी, पंकज रौनियार, पंकज कुमार,पवन गौड़, पंकज जायसवाल, इमरान नवीरसूल,राजू तिवारी, राहुल तिवारी,आदि पत्रकार व समाचार पत्र विक्रेता मौजूद रहे।
