महराजगंज,7 मई/ जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बाहर से आने वाले प्रवासी कामगारों, जिन्हें कोरोना महामारी के दृष्टिगत 21 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, से अपील की है कि वह अपनी इस अवधि को शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यतीत करना सुनिश्चित करें। ताकि ग्राम व जनपद को कोरोना महामारी से बचाया जा सके । इसमें किसी भी दशा में लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा तथा संबंधित को तत्काल होम क्वॉरेंटाइन से हटाकर फैसेल्टी क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 21 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन अवधि में प्रवासी को अपने घर में एक पृथक कक्ष में रहना होगा, प्रवासी अनिवार्य रूप से मास्क/ गमछा/ दुपट्टा से मुंह एवम ना-कान ढक कर रखेंगे। हाथों को साबुन व पानी से बार-बार धोएंगे। उस घर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होगा । खरीद-फरोख्त के लिए उस घर का एक ही सदस्य बाहर जाएगा तथा इस बीच मास/ गमछा/ दुपट्टा का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाएगा। प्रवासी प्रथक कक्ष में ही रहेगा । वह किसी भी दशा में घर से बाहर नहीं जाएगा । प्रसाधन आदि की व्यवस्था ना होने पर प्रवासी को फैसेल्टी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। उन्होंने ग्राम ब्लाक व तहसील स्तरीय अधिकारियों को इस पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।