IMG-20250312-WA0001

कुत्तों के झुंड ने हिरण को बनाया शिकार,कुछ दिन पहले ही एक मासूम को बनाया था शिकार


परतावल क्षेत्र के सिसवा मुंशी मैं आज 7 बजे सुबह जंगल से भटक कर के एक हिरण आया उस पर कुत्तों की नजर पड़ी और उसको लहूलुहान कर दिए मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ग्रामीणों ने शौच के लिए जाते वक्त देखा कि जंगल से भटकते हुए सिसवा मुंशी के के सिवान में एक हिरण आया जिसे देख कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया जब ग्रामीणों ने देखा तो कुत्तों को मार भगाया। हिरण को स्थानीय पुलिस चौकी सिसवा मुंशी पर ग्राम प्रधान उमाशंकर चौधरी व ग्रामीणों के सहयोग से पहुंचाया गया। चौकी इंचार्ज तुलसी राम यादव ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर वन विभाग टीम पहुंची और ले गई। अभी 1 सप्ताह बीता ही नहीं था कि वही कुत्ते एक 6 वर्ष के बालक को गर्दन दबोचने से मृत्यु हो गई थी और आज फिर यह नजारा देखने को मिला यह पहली बार की घटना नहीं है। कई बार यह कुत्ते घटना को अंजाम दे चुके हैं कहीं पर भी एकांत जानवर या बच्चे दिखाई देते हैं उस पर हमला बोल देते हैं और लहूलुहान कर देते हैं इसकी वजह से पूरे ग्राम सभा में दहशत फैली हुई है।