IMG-20250312-WA0001

परतावल ब्लॉक परिसर में हाई प्रोफाइल ड्रामा,दो प्रधानों ने बीच जमकर मारपीट

महराजगंज:परतावल ब्लॉक परिसर में गुरुवार को दो प्रधानों के बीच जमकर मारपीट हुई जिस से हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया प्रधान श्याम पाण्डेय और बभनौली बुजुर्ग के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबुलैन शाह के बीच किसी जमीनी विवाद को लेकर ब्लॉक परिसर में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई दोनों प्रधानों के बीच हुई मारपीट की घटना की जानकारी दोनों प्रधानों के समर्थकों को हुई जिस के बाद ब्लॉक परिसर में दर्जनों की संख्या में प्रधानों के समर्थक इकठा हो गए और बीच बचाव हुआ सूचना पा कर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी परतावल ने दोनों प्रधानों को अपने साथ चौकी परतावल ले गए और जांच शुरू कर दिया