20241113_062049

अनाथ बच्चों की मदद: जिनके माता-पिता नहीं उन बच्चों को यूं मिलेगी मुफ्त शिक्षा

महराजगंज। जहां एक ओर आए दिन शिक्षण संस्थाओं पर व्यवसायकरण के आरोप लगते हैं तो वहीं महराजगंज जिले के घुघली विकास खण्ड के सिसवा मुंशी क्षेत्र की एमजीएम इंटर कॉलेज (गंगराई, महराजगंज) एक निजी शैक्षणिक संस्थान होने के बावजूद भी शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल कायम कर रही है। जिले की सिसवा मुंशी गंगराई में स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज बिन माता-पिता के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराकर क्षेत्र के प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं के लिए एक मिसाल पेश तो कर ही रही है, बल्कि बिन माता-पिता के बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराकर उनके लिए मददगार साबित हो रही है।
विद्यालय के प्रबंधक अफसर अली ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो व्यक्तित्व निर्माण, संस्कार व अनुशासन पैदा करता है। इन सब कारणों से छात्र आगे चलकर योग्य नागरिक बनते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा यह संकल्प है कि कोई भी ऐसा बच्चा जो अनाथ है वह शिक्षा से दूर न हो ऐसे बच्चों को वह अपनी तरफ से निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कराएंगे फीस नहीं देनी होगी। ऐसे तीन बच्चों का (2 भाई 1 बहन) विद्यालय में प्रवेश लिया गया है जो अपने नानी और मामा के साथ आए थे। जबतक यह बच्चे विद्यालय में शिक्षा लेंगे उनको निःशुल्क शिक्षा दिया जाएगा।