पंकज रौनियार
महराजगंज। मंगलवार को जेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अगया में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित के गणित प्रवक्ता व जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिला मंत्री सुशील शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विद्यालय स्तर पर आयोजित
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चंदन, संदीप, फराना, रितेश चौधरी, खुशबूूू यादव, शैलेष ,सोनिया, अमन यादव, आराधना चौधरी, आयुष चौहान, श्वेता चौधरी, आयुष प्रजापति, अर्चना ,धीरज गुप्ता, रागिनी चौधरी, आदित्य चौधरी ,सलोनी को पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाते ही मेधावियों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल चौहान ने मुख्य अतिथि को बैज लगाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि के ऊपर फुल वर्षा कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि सुशील शुक्ल ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।प्रतियोगिताओं के आयोजन से छीपी हुई प्रतिभाएं निखरती है। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सूर्यनारायण चौधरी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उप प्रबंधक दिनेश चौधरी ,प्रधानाचार्य अनिल चौहान,उप प्रधानाचार्य जगरनाथ विश्वकर्मा ,रामआशीष गौतम, आशुतोष चौधरी ,पूनम, इंदु, सुमन मुन्नी, नगमा खातून ,निधि पटेल ,संभावती देवी आदि मौजूद रहीं।