20241113_062049

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरपुर में खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया

परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और श्यामदेउरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी को अपने परिवार को खुशहाल बनाने के लिए अपने सेहत का सबसे ज्यादा ध्यान देना है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौरसिया ने बताया कि परिवार दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावाल और श्यामदेउरवा पर परिवार नियोजन के साधनों के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे आये हुए लाभार्थियों के साथ सम्बाद करते हुए व्यापक चर्चा की गयी!

शासन के मंशा के अनुरुप बताया गया कि विवाह की आयु 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद ही लड़कियो का विवाह हो! विवाह के अगले दो वर्ष तक परिवार नियोजन के अस्थायी उपकरण का प्रयोग करते हुए दो वर्ष के पहले बच्चा नहीं!पहले बच्चे के बाद तीन वर्ष बाद तथा दो बच्चों के बाद नसबंदी कराने के लिए जागरुक किया गया! इस कार्यक्रम में मोहनापुर, परतावल,लखिमा,बसहिया बुजुर्ग,की आशा और लाभार्थियों ने भाग लिया।इस दौरान श्यामदेउरवा प्रधान किशोर जायसवाल,अधीक्षक दुर्गेश सिंह,वेद प्रकाश चौरसिया,संजीव सिंह,शकुंतला कश्यप, अमित कुमार,संतप्यारी सिंह,
शामिल रहीं!