20241113_062049

15 अक्टूबर को मनाया जाएगा हैण्ड वॉश डे

स्वच्छ, स्वस्थ एवं बेहतर भविष्य के प्रति सचेत करना कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य-सीडीओ

सौरभ पाण्डेय

महराजगंज:- जनपद जिले में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस (वर्ल्ड हैण्ड वॉश डे) का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के आपसी समन्वय से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ, स्वस्थ एवं बेहतर भविष्य के प्रति सचेत करना है।

मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि 15 अक्टूबर को मनाए जाने वाला विश्व हाथ धुलाई दिवस जो साबुन से हाथ धोने, बीमारियों से बचाव एवं जन समुदाय में जीवन की सुरक्षा के लिए आसान, प्रभावी एवं बेहतर तरीके के रूप में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।

उन्होंने कहा कि इस समय विश्व व्यापी कोविड-19 जैसी संक्रामक बीमारी का पूरा देश सामना कर रहा है। ऐसी दशा में इस साल विश्व हाथ धुलाई दिवस की थीम “सभी के लिए स्वच्छ हाथ” निर्धारित की गयी है। ऐसे में साबुन से हाथ धोने की प्रथा पर विस्तृत रूप से कार्य करने की जरूरत है। ताकि हम अपने वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को स्वच्छ, स्वस्थ एवं बेहतर भविष्य के प्रति सचेत कर सकें। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त करने का अभियान गतिमान है, जिसमें शुद्ध पेयजल आपूर्ति, स्कूलों में नल जल की आपूर्ति तथा जल जीवन हैंडवाशिंग प्रमुख हैं।

ऐसे में शत – प्रतिशत स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति से संतृप्त करना बेहद जरूरी है। हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों में चित्रकला एवं निबंध पर डिजिटल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। हाथ धुलाई से संबंधित विभिन्न प्रकार की शैक्षिक एवं रोचक संदेश वीडियो सन्देश,आडियो विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के ह्वाटसएप ग्रुप पर भेजा जाएगा ताकि हाथ धुलाई के महत्व के प्रति लोगों में विशेष जागरूकता, सजगता लाई जा सके। डिजिटल तरीके से हाथ धुलाई के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी।

———

हाथ धोने के इन बिन्दुओं पर रहेगा फोकस

– भोजन के पहले

-मुंह, नाक व आँखों को छूने के बाद।

– खाँसने व छींकने के बाद ।

– शौच के बाद

-शौचालय उपयोग के बाद