20241113_062049

बड़ा एक्शन: धान खरीद में लापरवाही पर आधा दर्जन केंद्र प्रभारीयों को किया गया निलंबित

महराजगंज। जिले में धान खरीद चल रही है। लेकिन कुछ लोग बिचौलियों से सांठगांठ कर किसानों का शोषण करने, टोकन जारी कर अन्य किसानों से धान खरीदने जैसी शिकायतों पर बुधवार को छः प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया। सदर,फरेन्दा व नौतनवा केंद्रों के प्रभारियों सुरेश यादव, योगेन्द्र प्रसाद तथा सुरेन्द्र सिंह को सहायक उपायुक्त निबन्धक सवीन्द्र सिंह द्वारा निलम्बित किया गया। किसान सेवा सहकारी समिति लि. चिउरहाँ में धान खरीद में पांच किसानों के टोकन जारी कर अन्य पांच किसानों से धान खरीद तथा बिक्री पंजिका में दर्ज नही करने की अनियमिमता के कारण केन्द्र प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद के विरूद्ध सदर एसडीएम द्वारा शासकीय कार्यवाही हेतु संस्तुति की गई। एसड़ीएम नौतनवा द्वारा साधन सहकारी समिति लि. राजपुर खुर्द के निरीक्षण में कई अनियमितता पाये जाने के कारण केन्द्र प्रभारी सुरेश यादव तथा एसडीएम फरेन्दा द्वारा ब्लाक बृजमनगंज के साधन सहकारी केन्द्र समिति लि. धरैची कैशौली के निरीक्षण में मानक व धान क्रय में रूचि नही लेने व अनियमिमता के कारण केन्द्र प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के विरूद्ध शासकीय कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया।