IMG-20250312-WA0001

हाजी ज्वेलर्स चोरी मामल: खुलासे के लिए सात टीमें हुई गठित, देर रात एसपी ने किया निरीक्षण

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौराहे पर देर रात लगभग दो बजे चोरों ने नकब काटकर सराफा की दुकान से दस किलो चांदी और सौ ग्राम सोने के आभूषण समेत नकदी उठा ले गए। सुबह दुकानदार को घटना की जानकारी हुई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलित किया पुलिस टीम ने ज्वेलर्स की दुकान के बगल में मौजूद किराना की दुकान का सीसी टीवी खंगाला।


परतावल निवासी हाजी मुर्तुजा हुसैन उर्फ रिंकू की परतावल चौक के पनियरा रोड पर हाजी ज्वेलर्स (आभूषण ) की दुकान चलाते हैं। बुधवार की रात वे दुकान बंद करने के बाद घर चले गए। देर रात चोर पीछे से नकब काटकर दुकान के अंदर घुस गए चोर पीछे ब्लॉक की तरफ से मकान के पीछे का दिवाल तोड़ा, उसके बाद शटर तोड़ने के बाद चोरों ने चैनल्स तोड़ा, दुकान के अंदर बने कमरे का दरवाजा तोड़ा उसमें रखे एक लॉकर को तोड़कर उसमें रखा दस किलो चांदी और सौ ग्राम सोना सहीत 40 हजार नकदी चोर उठा ले गए। मेन लॉकर को तोड़ने में चोरों को सफलता नहीं मिली। चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश करने से पहले करीब दर्जन भर तालों को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया चोरों ने दुकान का सीसी टीवी का डीवीआर उठा ले गए चोरी की घटना की जानकारी होते ही सैकड़ो की संख्या में व्यापारी जुट गए और चोरी की घटना को लेकर रोष प्रकट किया जानकारी के अनुसार स्वाट टीम को ब्लॉक के बाउंड्री वाल के पास से दो सब्बल मिला है सूचना पाकर थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की थोड़ी ही देर में सीओ सदर आभा सिंह फोरेंसिक टीम, स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच भी पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
सीओ सदर आभा सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।