20241113_062049

परतावल ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित,जाने क्या है पूरा मामला

महराजगंज, परतावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर चकिया में प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प से जुड़े फंड में कूटरचित दस्तावेज लगाने का मामला सामने आया है। जांच में दोषी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी विकास सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि जुलाई 2021 में प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प के लिए जिलाधिकारी स्तर से 9.33 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। हालांकि विभागीय प्रस्ताव में केवल 8.44 लाख रुपये की धनराशि दिखाई गई थी। शासनादेश के अनुसार, 10% से अधिक धनराशि परिवर्तन के लिए पुनः जिलाधिकारी से अनुमोदन आवश्यक था।

लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी ने अनुमोदन प्रक्रिया का पालन किए बिना कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 9.24 लाख रुपये दर्शाते हुए फाइल को आगे बढ़ा दिया। जांच में यह मामला उजागर होने पर अधिकारी को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया गया। प्रशासन ने इस पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए विकास सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।