महराजगंज, परतावल ब्लॉक के बलुआ ग्रामसभा में मनरेगा से कराए गए कच्चे कार्य के मजदूरी भुगतान में ग्राम प्रधान, रोजागर सेवक के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी सुमन गुप्ता ने भिटौली थाने में तहरीर दिया है। आरोप है कि रमाकांत पुत्र खदेरु , असगर पुत्र सरवन तथा जहरुद्दीन पुत्र समसुद्दीन के ग्राम सभा में मौजूद नही रहते हुए सुन्दरीकरण कार्य एवं नहर से पश्चिम वाजिद के खेत से दक्षिण बख्शीश के खेत तक मिट्टी कार्य हेतु ग्राम रोजगार सेवक स्नेहलता एवं ग्राम प्रधान जुबैर द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी सुमन गुप्ता को धोखे में रखकर मस्टरोल जारी करवा कर भुगतान करवा लिया गया जब कि कार्य के समय यह तीनों लोग गांव के बाहर थे।
इस संबंध में थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बताया की तहरीर मिल गई है जांच कर कार्यवाई की जाएगी।