20241113_062049

सरकारी डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

महराजगंज। सदर कोतवाली के भिटौली में  एक पशु डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
डॉ विकास मिश्र शिकारपुर पशु अस्पताल के चिकित्साधिकारी थे और साथ ही भिटौली पशु अस्पताल का भी चार्ज संभाल रहे थे और पिछले दो दिनों से सरकारी आवास भिटौली में रह रहे थे। बुधवार को उनका कर्मचारी आवास पर गया तो दरवाजा काफी देर बाद ना खुलने पर किसी अनहोनी को लेकर उसने भिटौली चौकी पर सूचना दिया। उनका शव घर के बेडरूम में मिला। वहीं सूचना पर यहां पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।