सौरभ पाण्डेय
महराजगंज:- बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर एवं एडुस्टफ द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी ‘स्फुरण’ में प्रदेश के समस्त जनपदों से नवाचारी शिक्षकों द्वारा “शिक्षकों के नवाचारी प्रयास एवं बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास” विषय पर आयोजित दो दिवसीय शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में जनपद महराजगंज के घुघली ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय बिरैचा के शिक्षक डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एडुस्टफ अवार्ड 2021 से राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जनपद से बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात डाॅ धनञ्जय मणि त्रिपाठी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डाॅ गोरखनाथ पटेल ने 08 व 09 नवंबर को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अंग वस्त्र, पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर राजकुमार पंडित, जिलाधिकारी जौनपुर मनीष वर्मा आईएएस, एडी बेसिक अवध किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला आईएएस आदि की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। इस शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में चयनित शिक्षक डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय में किए गए अपने उत्कृष्ट कार्यों, मिशन प्रेरणा की गतिविधियों के कुशल क्रियान्वयन, नवाचारों, सामाजिक सहभागिता, आइसीटी के प्रयोग का प्रजेंटेशन किया। सेमिनार का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर तथा एडुस्टफ ने किया। शिक्षक डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी को इस राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलने पर जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज ओम प्रकाश यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी घुघली विनय शील मिश्र, एआरपी संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ नित्यानंद मिश्र, एसआरजी कृष्ण मोहन पटेल, लव कुश वर्मा, टीएससीटी के सह संस्थापक महेन्द्र वर्मा, शिक्षक नेता संजय मिश्रा, वीरेन्द्र यादव, प्रधानाध्यापक यशवीर कृष्ण त्रिपाठी, ब्रह्म स्थान मठ जोगिया के महंथ बालक दास, टाऊन एरिया घुघली के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह, गुरू गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया के प्रबंधक राजेश सिंह, शिक्षाविद डाॅ मृगेश बहादुर सिंह, वरिष्ठ आईएएस और यूपीएससी ट्रेनिंग सेक्रेटरी अमरनाथ दुबे, शिक्षक अतुल कुमार मिश्र, रामजपित यादव, आशुतोष कुमार दुबे, अनिल कुमार, समाजसेवी सीताराम पाण्डेय, पत्रकार दिनेश तिवारी, पशुपति पाण्डेय, परमेश्वर गुप्त आदि ने बधाई दी है।