सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर/भटहट। सड़क पर भीख मांगने वाले भिखारियों की हालत देखकर लोग उन्हें पैसे दे देते हैं लेकिन कुछ भिखारी ऐसे भी हैं जो लखपति हैं। ये जानकर थोड़ा अजीब लग सकता है पर है सच, भटहट कस्बे में मुख्य चौराहे पर भीख मांगने वाले एक भिखारी के लखपति होने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। शुक्रवार को इस भीख मांगने वाले को रेसर बाइक सवारों ने जोरदार टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने बाइक सवार युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंपने के साथ ही घायल भिखारी को इलाज के लिए भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया । इलाज के दौरान ये चौका देने वाला सच सामने आया।
उसकी जेब से 2000 के 168 नोट , 500 के 50 नोट , 200 के चार नोट , 100 के 14 नोट एवं 50 के 12 नोट समेत कुल तीन लाख 64 हजार एक सौ पचास रुपए बरामद हुए हैं । घायल भिखारी का पैर फ्रैक्चर होने के साथ ही गंभीर चोट आई है । चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है । गांव में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो जाने के मामले में भिखारी जेल भी जा चुका है।
पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार खुर्द निवासी शरीफ बऊंक (62) मुक बधिर है। परिवार नहीं होने के कारण अपने भतीजे इनायत अली के साथ रहते हैं । लोगों का कहना है कि प्रतिदिन भटहट कस्बे में पहुंचकर लोगों से इशारों से ही पैसे मांगना शरीफ की दिनचर्या में शामिल है । मुख्य चौराहे पर स्थित स्टैंड पर सवारियों को बसों में बैठाने के एवज में भी कुछ पैसे मिलता रहता है । दोपहर लगभग एक बजे पटेल स्मारक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 11वीं के छात्र आदित्य यादव पुत्र ब्रह्मा यादव निवासी बैलों थाना पिपराइच एक अन्य युवक के साथ रेसर बाइक से स्टंटबाजी कर रहे थे । इसी दौरान शरीफ को जोरदार टक्कर मार दिया ।