20241113_062049

श्मशान घाट से कफन चोरी कर मार्केट में बेचने वाले सात लोग गिरफ्तार

श्मशान घाट से कफन चोरी कर बेचने वाले सात लोगों को बागपत की बड़ौत कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग कपड़ा चोरी कर उस पर ब्रांडेड कंपनी के लेबल लगाने के बाद दोबारा उसे बाजार में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में कपड़े भी बरामद किए हैं।
दिनांक 09.05.2021

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1-प्रवीण कुमार जैन पुत्र श्रीपाल जैन निवासी नई मण्डी कस्बा व थाना बडौत
जनपद बागपत।
2-आशीष उर्फ उदित जैन पुत्र प्रवीण जैन निवासी नई मण्डी कस्बा व थाना
बडौत जनपद बागपत।
3-श्रवण शर्मा पुत्र राममोहन शर्मा निवासी ग्राम षबगा थाना छपरौली जनपद
बागपत।
4-ऋषभ जैन पुत्र अरविन्द जैन निवासी पटटी चैधरान कस्बा व थाना बडौत
जनपद बागपत।
5-राजू पुत्र ईष्वर निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे कस्बा व थाना बडौत
जनपद बागपत।
6-बबलू पुत्र वेदप्रकाश निवासी गली न0-3 गुराना रोड कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत।
7-शाहरूख पुत्र मुबिन निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे कस्बा व थाना
बडौत जनपद बागपत।
बरामदगी का विवरण-
● सफेद व पीली चादर 520
● कुर्ता 127
● सफेद कमीज 140
● धोती सफेद 34
● गर्म शाल रंगीन 12
● धोती महिला रंग बिरंगी 52
● रिबन के पैकेट 03
● रिबन ग्वालियर 158
● टेप कटर 01
● ग्वालियर कम्पनी के स्टीकर 112
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागपत के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी बडौत के नेतृत्व में थाना बडौत पुलिस ने शमशान घाट व कब्रिस्तान से मुर्दो के कफन व वस्त्र चोरी कर बाजार में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए सात अभियुक्त 1-प्रवीण कुमार जैन पुत्र श्रीपाल जैन 2-आशीष उर्फ उदित जैन पुत्र प्रवीण जैन निवासी नई मण्डी कस्बा व थाना बडौत 3-श्रवण शर्मा पुत्र राममोहन शर्मा निवासी ग्राम शबगा थाना छपरौली 4-ऋषभ जैन पुत्र अरविन्द जैन निवासी पटटी चौधरान कस्बा व थाना बडौत 5-राजू पुत्र ईष्वर निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे कस्बा व थाना बडौत 6-बबलू पुत्र वेदप्रकाश निवासी गली न0-3 गुराना रोड कस्बा व थाना बडौत 7-शाहरूख पुत्र मुबिन निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो से सफेद व पीली चादर 520, कुर्ता 127, सफेद कमीज 140, धोती सफेद 34, गर्म शाल रंगीन 12, धोती महिला रंग बिरंगी 52, रिबन के पैकेट 3, रिबन ग्वालियर 158, टेप कटर 1 व ग्वालियर कम्पनी के स्टीकर 112 बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा शमशान घाट व कब्रिस्तान से मुर्दो के कफन की उतारी गई सफेद पीली चादरो व अन्य पहनने वाले वस्त्रों को धोकर उन्हे प्रेस कर ग्वालियर कम्पनी का फर्जी रिबन व स्टीकर लगाकर पुनः बाजार में बेचने का कार्य किया जाता है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना बडौत पर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।