गोरखपुर में अब आम लोग और पर्यटक 12 करोड़ की लागत से बने 5 स्टार लग्जरी क्रूज में सफर का आनंद ले सकते हैं, रामगढ़ताल में क्रूज पर बैठकर सैर-सपाटा करने का इंतजार शुक्रवार से खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (शुक्रवार) की शाम को रामगढ़ताल में संचालित होने वाले क्रूज लेक क्वीन एवं रामगढ़ताल क्षेत्र में निर्मित मैरिएट के फाइव स्टार होटल कोर्टयार्ड का लोकार्पण करेंगे। क्रूज पर सवार होने के लिए पर्यटकों को अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी. दिन में इसका किराया ₹800 तक तो रात में करीब ₹2000 तक होगा, क्रूज के पहले तल पर 65 लोगों के क्षमता वाला रेस्टोरेंट रहेगा। इसके द्वितीय तल पर बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं का ख्याल रखते हुए लाइव सिंगिंग कल्चरल कार्यक्रम और एलईडी टीवी आदि का इंतजाम है। क्वीन लेक पर शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन मिलेंगे, मॉकटेल काउंटर और बार की भी सुविधा होगी, हालांकि बार को बाद में शुरू किया जाएगा। 2700 वर्गफीट के क्षेत्रफल के साथ क्रूज पर तीन तल हैं, इसके अलावा एक वेटिंग प्लेटफार्म भी है. क्रूज पर 150 लोगों की क्षमता के तीन हॉल और 15 लोगों की क्षमता का एक अति विशिष्ट कक्ष बनाया है। एक ट्रिप में दो घंटे तक क्रूज पर सवारी का आनंद उठाया जा सकेगा।