
परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती परतावल कस्बे में स्थित एक कपड़ा व्यवसाई के दुकान पर काम करती है। शनिवार की रात लगभग 8 बजे वह दुकान से पैदल अपने घर जा रही थी। अभी वह पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी कि इसी दौरान परतावल चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर काम करने वाला युवक उसे प्रेम पत्र पकड़ाने लगा। युवती ने इंकार किया तो वह जबरदस्ती करने लगा। दोनों का ड्रामा देखकर राहगीर वहां इकट्ठे हो गए। राहगीरों ने युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी और सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। डायल 112 पुलिस ने गाड़ी में बैठाकर आरोपी युवक को थाने या चौकी ले जाने के बजाय उसे उस दुकान पर ले गयी जहां युवक काम करता है। वहां दुकानदार के साथ मैनेज का खेल शुरू हो गया। इसी बीच एक राहगीर ने दुकान के सामने खड़ी डायल 112 पुलिस व आरोपी का वीडियो बना लिया। इसकी सूचना परतावल चौकी पुलिस को दी गई। दुकान पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। कुछ ही देर में चौकी पर पहुंची युवती की मां ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा पहले भी छेड़छाड़ किया गया था। लोक लाज के डर से शिकायत नहीं की गई थी। युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि युवती के परिजनों को सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।