महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कोविड 19 कोरोना के बढते प्रभाव को नियंत्रण एंव रोकथाम की अभियान को और प्रभावी बनाने तथा व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन एंव बेहतर बनाने हेतु टीम-9 का गठन किया गया है । यह टीम-9 बेडस की व्यवस्था, मेडिकल किट्स का वितरण, निगरानी, समितियों की समीक्षा, क्वारटीन सेन्टरो की समीक्षा, जीवन रक्षक दवाओ की आपूर्ति, ऐम्बुलेंस ब्यवस्था, आक्सीजन उपलब्धता आदि की नियमित समीक्षा करेगी ।
उन्होने टीम-9 में प्रथम टीम का अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवार, मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएम एस व समस्त चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी एंव पीएचसी सदस्य होगे । यह टीम सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आई सी यू,आक्सीजन युक्त बेड, मैनपावर, वैक्सीन/ टीकाकरण, कोरोना वायरस से संक्रमित ब्यक्तियों का प्रभावी ईलाज, चिकित्सालयों में आइसोलेशन वार्ड,दवाईया,मास्क सुनिश्चित के साथ मेडिकल कालेज,जिला अस्पताल एंव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में ब्यवस्थाओं को सुदृढ करना है ।
द्वितीय टीम के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल तथा सी एम ओ एवं औषधी निरीक्षक सदस्य है जो ऐम्बुलेंस,इन्ट्रीग्रेटेड एंव कन्ट्रोल रूम की समीक्षा व ब्यवस्था को सुनिश्चित, प्रत्येक ब्यक्ति की जिज्ञासा व अनुरोध को विभाग से कार्यवाही, आवश्यक दवाईयों के साथ Remdesiver Tocilzumab का समुचित ब्यवस्था एंव होम क्वाटरीन की सुचारू ब्यवस्था व मेडिकल किट कराना व नियमित समीक्षा होगी ।
तृतीय टीम का प्रभात कुमार यादव उपायुक्त उद्योग अध्यक्ष व सहायक आयुक्त वाणिज्यकर तथा श्रम परिर्वतन सदस्य होगें । जनपद में औद्योगिक ईकाइओं व ब्यावसायिक ईकाइयों की बन्दी को छोडकर संचालन तथा दोनो ईकाइयों कोविड हेल्प डेस्क व औद्योगिक तथा ब्यवसायिक कार्मिको की समस्याओं का निस्तारण,सोशल डिस्टेशिंग तथा कोरोना संक्रमण से बचाव व सावधानिया रखना हेतु जानकारी प्राप्त कराना होगा । चौथे टीम के अध्यक्ष ज्वान्ट मजिस्टेट साई तेजा सिलम,जिला कृषि अधिकारी,सीबीओ,सहायक आयुक्त निबन्धक सहकारिता,खाद्य एवं विपणन अधिकारी,समस्त मण्डी सचि सदस्य होगे । गेहू क्रय की सुचारू ब्यवस्था तथा भुगतान,किसानों को समय से बीज,खाद,गो आश्रय स्थलों हेतु भूसा चारा की ब्यवस्था के साथ जनमानस की सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता तथा मूल्य नियंत्रण होगा । पाचवे टीम के अध्यक्ष बृजेन्द्र शर्मा अभिहीत अधिकारी एवं खाद्य सामग्री होगे तथा औषधी निरीक्षक सदस्य होगे । आक्सीजन का समुचित व समय से उपलब्धता तथा आपूर्तिकर्त्ता एंव ट्रांस्पोटरो से समन्वय स्थापित करना है। छटवें टीम के अध्यक्ष आइ ए अन्सारी अपर सीएम ओ तथा पंचायत राज अधिकारी,सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सडक परिवहन निगम एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सदस्य होगे । प्रवासी कामगारो के जनपद में आने पर रेलवे,बस स्टेशनों पर उनकी चाज व आवशयकता पर क्वारटीन की ब्यवस्था सुनिश्चित करना है । सातवें टीम के अध्यक्ष अपर पुलिस अधीक्षक तथा समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी,रिर्जव निरीक्षक पुलिस लाइन एवं समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी सदस्य होगे । कन्टेमेन्टजोन में प्रभावी ब्यवस्था,मास्क सोशल डिस्टेशिग,साप्ताहिक बन्दी ,अस्थायी जेलो की सफाई ब्यवस्था,सेनिटाइजेशन, पुलिस लाइन में साफ सफाई /सेनिटाइजेशन तथा कोविड केयर सेन्टर की नियमित रूप से संचालित करना होगा । आटवें टीम के अध्यक्ष अपर एस डी एम एवं पंचायत राज अधिकारी,अधिशासी अभियन्ता जल निगम व समस्त अधिशासी अधिकारी नगय निकाय सदस्य होगे । नगर निकाय, ग्रामीण क्षेत्रो में सवच्छता के प्रति साफ सफाई, नगरीय ग्रामीण क्षेत्रो में निगरानी समितियों को सक्रिय व नियमित समीक्षा एवं पब्लिक अर्डेस ब्यवस्था को नियमित लागू करना व पेयजल की ब्यवस्था सुनिश्चित कराना होगा । नवें टीम अध्यक्ष जिला पूर्ति अधिकारी एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,जिला खाद्य एंव विपणन अधिकारी,समस्त मण्डी सचिव,अभिहित अधिकारी खाद्य एंव औषधी प्रशासन तथा औषधी निरीक्षक सदस्य होगे । जन सामान्य की आवश्यक सामग्री व बस्तुऐं की उपलब्धता,समस्त ब्यापारियों से समन्वय, अन्र्तजनपदीय व जनपदीय परिवहन ब्यवस्था का निराकरण,चिकित्सीय दवाई/सामाग्री की उचित मुल्य पर उपलब्धता, सभी आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता तथा जमाखोरी,काला बाजारी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही व कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु सावधानियों को रखने की जानकारी प्राप्त करना है ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी टीमें प्रतिदिन की कार्यवाहियों से अवगत करायेगी ।