सौरभ पाण्डेय
भटहट। आजादी के 75 वर्ष पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज के छात्राओं ने राखी प्रतियोगिता में भाग लिया । इस दौरान छात्राओं द्वारा सैनिकों के लिए राखी के साथ ग्रीटिंग कार्ड बना कर देश की सुरक्षा के लिए बधाईका संदेश दिया गया । मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के विकास में काफी मददगार साबित होते हैं। कालेज के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने बताया कि कक्षा 9 से 12वीं तक के 75 व कक्षा छह से आठवीं तक के 40 छात्राओं ने राखी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । राखी प्रतियोगिता अनामिका जायसवाल , सुषमा शर्मा एवं काजल शर्मा के निगरानी में सम्पन्न हुआ । इस दौरान रश्मि सिंह , जयश्री चक्रवर्ती , प्रतिमा पाठक , पुनीता पांडेय , किरण त्रिपाठी , सुषमा शर्मा , हुस्न जहां , सोनी मौर्या , काजल शर्मा , करुणा तिवारी , सरिता विश्वकर्मा , मनीता मौर्या , गीतू कुमारी , अनामिका जायसवाल , कशिश सिंह , अष्टभुजा प्रसाद मिश्र, प्रभात दुबे , विनीत विश्वकर्मा , अजय कुमार यादव, पंकज कुमार गौतम , मनीष विश्वकर्मा , विनीत विश्वकर्मा , सनउर अली , रमेश चंद्र पांडेय , अवधेश कुमार वर्मा , लक्ष्मी यादव , सुबास चंद , सुरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।