सौरभ पाण्डेय
भटहट:- क्षेत्र के नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज में शनिवार को कक्षा 6 से 12 तक की 125 छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया । इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं के निर्णायक की भूमिका में डायट की पूर्व प्रवक्ता एवं मुख्य अतिथि चित्रलेखा मणि त्रिपाठी रहीं । मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे त्योहारों की तैयारी में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देती है । सावन में विभिन्न पर्वों पर महिलाओं द्वारा हाथों में मेहंदी की रचना कराना , साड़ी पहनना हमारे भारतीय संस्कृति को जीवंत करता है । ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं में अपने भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिलता है । प्रतियोगिता में कक्षा 6 , 7 , 8 के ग्रुप में प्रथम विजेता आरती , द्वितीय विजेता अमृता साहनी एवं तृतीय विजेता अंशु रहीं । इसी प्रकार कक्षा 9 एवं 10 के ग्रुप में प्रथम विजेता अपराजिता राव , द्वितीय विजेता निशा भारती , एवं तृतीय विजेता सोनाली सिंह रही । कक्षा 11 एवं 12 के ग्रुप में प्रथम विजेता प्रियांशी यादव , द्वितीय विजेता आफरीन खातून एवं तृतीय विजेता सलोनी साहनी रही । छात्राओं को मेहंदी प्रतियोगिता के लिए तैयार कराने में आर्ट टीचर प्रिया गुप्ता की प्रमुख भूमिका रही । प्रधानाध्यापक रवि प्रकाश यादव द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस दौरान शिक्षिका रश्मि मल्ल , अष्टभुजा प्रसाद मिश्र ,अजय यादव , करुणा तिवारी , इम्तियाज हुसैन खान , प्रभात दुबे , विनीत विश्वकर्मा , अमरेंद्र प्रजापति , गिरजेश मिश्रा , मनीष विश्वकर्मा , गीतू कुमारी , अवधेश कुमार वर्मा , सुभाष चंद यादव , लक्ष्मी यादव , भोला यादव , पुनीता पांडेय , प्रतिमा पाठक , किरण त्रिपाठी , काजल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।