प्रभारी थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा के अगुवाई में छात्राओ को दिया गया सुरक्षा के टिप्स
सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर स्तिथ आर०के० इंटरमीडिएट कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने छात्राओं को निडर बनने के लिए प्रेरित किया, और इस अभियान के बारे में जानकारी दी। आर०के० इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को छात्राओं को जागरुक करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा मौजूद रहे।
जयशंकर मिश्रा ने छात्राओं को इस अभियान का उद्देश्य समझाया। उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्राओं को पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ ही निडर और निर्भीक भी बनना होगा। जिससे वह घर और बाहर किसी भी विषम परिस्थिति का बिना डरे सामना कर सकें। छात्राओं को सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइनों नंबर 181,112,1090 की जानकारी दी गयी। और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा,हेड कॉन्स्टेबल दिग्विजय सिंह,अनूप यादव, महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह, सीमा तिवारी, विंध्यवासिनी शुक्ला,सुष्मिता तिवारी व चालक राजेश मणि त्रिपाठी समेत आदि लोग मौजूद रहे।