
महराजगंज। श्यामदेउरवा चौराहे के मुख्य सड़क के बड़ाहरा मोड़ पर अनियंत्रित होकर नूर एचपी गैस बड़ाहरा बरईपार की लोड मैजिक गाड़ी पलट गई। घटना करीब सुबह 10:00 बजे की है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी पर गैस वितरण कर श्यामदेउरवा गाँव से वापस को होकर वापस बड़ाहरा बरईपार गांव जा रहा थे। इसी बीच श्यामदेउरवा-बड़ाहरा मार्ग के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि किसी भी तरह के हताहत नहीं हुई है। खबर लिखे जाने तक श्यामदेउरवा थाना को सूचना नहीं दी गई। नूर एचपी गैस ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर मो० इबनुल हसन से पूछे जाने पर पता चला कि गाड़ी के अगले पहिये का बोल्ट टूट जाने के वजह से ऐसा हुआ है। मुझे सूचना मिली है मौके पर तत्काल गया हूं। वाहन चालक के साथ कोई अनहोनी नही हुई है,स्तिथि समान्य है।