महराजगंज: परतावल में इन दिनों लूटपाट और ठगी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक महिला विद्यावती देवी को उचक्कों ने ठगी का शिकार बनाया। महिला भारतीय स्टेट बैंक परतावल से 40 हजार रुपये निकाल कर लौट रही थी। इसी दौरान उचक्कों ने उनसे रुपये ठग लिए।
पीड़ित महिला ने बताया कि रुपये निकाल कर घर जा रही थी। वह इमिलिया भट्टे के पास पहुंची थी, तभी बाइक सवार युवक पहुंचा। उसने महिला से कहा कि आप बैंक से अधिक रुपये निकाल कर लाई हैं, शाखा प्रबंधक ने आपको बैंक बुलाया है। महिला ने रुपये निकाल कर गिनने के लिए दे दिया, जिस पर युवक ने कहा कि रुपये अधिक है। उचक्के ने महिला से कहा कि आप आटो से बैंक आइए, मैं चलकर सब सही कराता हूं। उसके बाद युवक वहां से फरार हो गया।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी महिला ने परतावल चौकी में दी। महिला से हुई ठगी की शिकायत मिलने पर श्यामदेउरवां थाना की पुलिस तुरंत जांच पड़ताल में जुट गई। इस बाबत श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष विजयराज सिंह ने बताया कि परतावल नगर पंचायत के बरियरवा निवासी विद्यावती देवी ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस शीघ्र ही जांच पड़ताल कर दोषियों को पकड़ लेगी।
पुलिस हुई है नाकाम साबित
परतावल में आए दिन इस तरह की घटना से लोग सकते में हैं। बता दें कि परतावल में अब तक एक बोलेरो, पिकअप उड़ाने की घटना को अपराधी अंजाम दे चुके हैं, दो सप्ताह पहले कोटवां निवासी महिला से उचक्कों ने 24 हजार रुपए उड़ा लिए थे लेकिन पुलिस प्रशासन अबतक इन अपराधियों की धरपकड़ में नाकाम साबित हुई है।