20241113_062049

पकड़ा गया मोटरसाइकिल चोरों का गिरोह, चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की वाहन चोरी का एक गिरोह वाहन चोरी करने के फिराक से फरेंदा की तरफ से आ रहा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक फरेन्दा को उपरोक्त सूचना से अवगत कराते हुए मुखबीर को साथ लेकर मनकोरा के पास कोट कम्हरिया थाना पुरन्दरपुर बार्डर पर पहुचे जहां 02 मोटर साईकिल पर 06 व्यक्ति आते दिखे जिसे पुलिस टीम ने उन्हें रोकना चाहा तो पीछे बैठा एक व्यक्ति उतर कर भाग गया । बाकी के 05 अभियुक्त गाड़ी मुडाकर भागना चाहे की पीछे से फरेंदा थाने की टीम को आते देख घबड़ा गये जिससे उनकी गाड़ी फिसलकर वही गिर गयी तभी थाना पुरंदरपुर थाना फरेंदा की पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अभियुक्तगणों ने अपना नाम मोहम्मद यूनुस पुत्र विपत ( गिरोह सरगना) चंदन जयसवाल पुत्र जगदीश जयसवाल श्याम लाल यादव पुत्र पुनवासी यादव संतोष पुत्र अनिल राजकुमार साहनी पुत्र रामाज्ञा
बताया जिसमे मोहम्मद यूनुस का नाम फरेंदा थाने में हिस्ट्रीशीटर के नाम में दर्ज है। तथा यूनुस वाहन चोरी के दौरान दो बार जेल भी जा चुका है। प्रभारी निरीक्षक फरेंदा द्वारा इसकी पहचान की गई।
यूनुस ने बताया की मै पुलिस टीम को आते हुए देखकर डर गया था, जिससे मैंने अपने पास रखे तमंचे से फायर कर दिया और भागना चाहा अन्य अभियुक्तों के बारे में पूछने पर बताया गया कि, यह सब भी मेरे साथ मोटरसाइकिल चुराने का काम करते हैं जिन्हें पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया जिन्हें कड़ाई से पूछने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग चोरी की कुछ मोटरसाइकिल को मोहनापुर के पूरब कोर्ट कमरिया के सिवान में घने जंगलों में सुनसान जगह रखे हैं अभियुक्त कि निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल बरामद किया गया जिनके ऊपर थाना पुरंदरपुर में मुकदमा अपराध संख्या- 180/21 , धारा 34, 307, 379, 411, 413, 414, 419, 420, 418, 489, भादवी तथा मुकदमा अपराध संख्या- 181/21 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया