20241113_062049

फर्जी वेबसाइट के जरिए जाली जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

महराजगंज जिले में एक ऐसे गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है जो नकली वेबसाइट बनाकर जाली जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड बनाते थे।
वेबसाइट बनाकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बुधवार को महराजगंज साइबर क्राइम थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राध्कारी फरेन्दा अनिरुद्ध कुमार व साइबर थाना निरीक्षक सजनू यादव ने बताया कि महराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के बहोर निवासी संजय कुमार वर्मा पुत्र रामनिवास वर्मा,
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अगया निवासी शिव कुमार पुत्र विनोद कुमार, पनियरा थाना क्षेत्र के जंगलबडहरा निवासी विवेक पुत्र अवधराज मौर्या को टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 08 लैपटाप ,02 प्रिन्टर ,07 प्लास्टिक के बायोमेट्रिक क्लोन, 02 आइरिस डिवाइस, 01 माउस, 01 WEBCAM, 01 सीपीयू, 04 मोबाइल, 01 लैमिनेशन मशीन , 02 बोयोमेट्रिक मशीन, 04 सिम कार्ड, 71 आधार कार्ड, 50 टोकन , 176 निर्वाचन कार्ड, 224 जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की रशीद 1839 , 04 सिम व 4210.00 रुपये नगद , 2 एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड – 01 पैनकार्ड, 01 आँख का आइरिश बरामद किया गया है।