महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल आंबेडकर नगर निवासी सन्नी 28 अपने रिश्तेदार कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सूम्हाखोर निवासी मधु 22, निधि 20 को लेकर परतावल बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने ले गया था। इलाज कराने के बाद वापस जा रहा था कि धरमौली गांव के पास रोड पार कर रही बरवा कला निवासी मेवाती 65 को टक्कर मार दिया। टक्कर में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भाजपा युवा नेता निर्भय सिंह व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी परतावल पहुंचाया गया जहां मेवाती व सन्नी की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मधु व निधि का इलाज चल रहा है।
चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।