महराजगंज। उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीति अपने चरम पर है। जहां विपक्ष प्रदेश और केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाने में लगी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने आप को मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. इसमें दूसरी पार्टी के बड़े चेहरों, जानी-पहचानी हस्तियों को अपनी तरफ मिलाने की कोशिशें भी जारी हैं। वहीं, सहजनवां व पनियरा से बसपा के विधायक व दर्जा प्राप्त मंत्री रहे देव नारायण उर्फ जी. यम. सिंह आज लखनऊ बीजेपी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में बीजेपी में शामिल हो गए।
बसपा में बड़ा था देव नारायण सिंह का कद
बसपा छोड़ने के बाद कयास लगाए जा रहा था कि देव नारायण सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे और पनियरा से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मायावती ने साल 2007 में चुनाव हारने के बावजूद जी यम सिंह को दर्जप्राप्त राज्य मंत्री बनाया था। वह पहली 1995 में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे।
बसपा से 1996 में चुनाव लड़े लेकिन हार गए। साल 2002 के चुनाव में बसपा के टिकट पर वह सहजनवां से 13700 वोटों से जीते। साल 2012 में पनियरा से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते, साल 2017 में बसपा के टिकट पर सहजनवां से हार गए थे।