सौरभ पाण्डेय
भटहट:- गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल भेलमपुर उर्फ टिकरिया में वन विभाग की मिलीभगत से हर रोज साखु सागौन कटता है। ग्रामीणों के अनुसार व्यापारी से सौदा तय होने के बाद वन चौकी से ही दिन के उजाले में व्यापारी कीमती लकड़ियों को ले जाते हैं । 12 अगस्त की सुबह जब वन चौकी जंगल भेलमपुर से साखू का बोटा लादकर निकल रही टाटा मैजिक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया । रोककर पूछताछ शुरू किया तो कागज़ के नाम पर कुछ नहीं मिला। नाराज ग्रामीणों ने बन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने सरहरी पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सरहरी पुलिस चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार राय ने टाटा मैजिक को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही हेतु गुलरिहा थाना भेज दिया। ग्रामीणों ने जब टाटा मैजिक पर लदे बोटो की गिनती की तो संख्या 10 मिला। सभी बोटे ताजा कटान के हैं। ग्रामीणों ने जब टाटा मैजिक के चालक से पूछताछ की तो चालक ने बताया कि हमको बताया गया था कि भेलमपुर बन चौकी से निगम की लकड़ी लादना है। यहां आने पर नजारा कुछ और ही मिला। ग्रामीणों ने चालक का व टाटा मैजिक यूपी 53, डोटी, 2620 पर लदे बोटो का वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर चलाना शुरू कर दिया सोशल मीडिया की सूचना पर वन विभाग के एसडीओ, सुरक्षा पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया। इस संबंध में रेंजर पनियरा से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की लेकिन रेंजर पनियरा ने फोन नहीं उठाया।