IMG-20250312-WA0001

अच्छी खबर: अक्टूबर से शुरू हो सकती हैं कुशीनगर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान का बहुप्रतिक्षित सपना अब अगले महीने साकार होने वाला है। जिलाधिकारी एस. राजलिगम शुक्रवार को एयरपोर्ट पर एनवायरमेंटल कमेटी की बैठक लेने आए थे। डीएम ने अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी के साथ बैठक कर उड़ान की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में एयरपोर्ट से फोरलेन अप्रोच रोड का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सभी कार्यों को पूर्ण व मानक के अनुसार पाए जाने पर डीजीसीए बीते दिनों 4सी कैटेगरी का लाइसेंस जारी कर चुका है। कुशीनगर एयरपोर्ट देश का 17वां व प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया। 4सी कैटेगरी लाइसेंस उन्हीं एयरपोर्ट को जारी किया जाता है, जिस पर दिन-रात छोटी से लेकर बड़ी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल जहाज आ-जा सकते हैं। सभी कार्य पूर्ण हो जाने के बाद अब एएआई के अधिकारी आपस में विचार-विमर्श करने के साथ एयरलाइंस कंपनियों से बातचीत कर तिथि सरकार से साझा कर रहे हैं। अभी कोई तिथि तय नही हो पाई है, लेकिन ज्यादा उम्मीद है कि अक्टूबर में उड़ान शुरू हो जाए।