
परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा बरईपार में बुधवार को भीषण आग लगने से करीब पांच एकड़ फसल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंचीं। इससे किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों ने बाल्टियों और पानी के पाइप की मदद से आग पर काबू पाया। आगजनी में बड़हरा बरईपार निवासी अतिकुर्रहमान का 75 डिसमिल, रहीश अहमद का 45 डिसमिल, कमरे आलम का 60 डिसमिल, अकरम का 30 डिसमिल, मोहम्मद युनूस खान का 15 डिसमिल और जाने आलम का लगभग 60 डिसमिल गेंहू की फसल जल गई।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पा लिया गया है।