IMG-20250312-WA0001

मछली लदी पिकअप पलटा, एक की मौत

महराजगंज। फरेन्दा-महराजगंज रोड पर मछली लदी पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान उसमें सवार चालक समेत दस फंस गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर सभी को पिकअप से बाहर निकालकर 6 लोगों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। इलाज के दौरान सुग्गन निषाद (46 वर्ष) पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम महुअवा थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज की मृत्यु हो गई। इस दौरान बगैर पानी के सड़क पर तड़पकर मछलियां एक-एक करके मरने लगी।