20241113_062049

फायर अफसर वीरसेन सिंह ने किसानों को किया जागरूक

महराजगंज। मौसम का अगर मिजाज पूरी तरह से अनुकूल रहा तो एक सप्ताह में गेहूं सहित रबि सीजन की सभी फसलें पक कर तैयार हो जाएंगी। लेकिन पकी फसलों को आग जैसी घटनाओं से बचाने के लिए किसानों को अभी से ही सार्थक प्रयास करने चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं को समय से पूर्व ही रोका जा सके। वहीं फायर बिग्रेड विभाग ने गेहूं के सीजन में आग की घटनाओं से निपटने के पूरे प्रबंध कर लिए हैं।
फायर अफसर वीरसेन सिंह ने बताया कि हर वर्ष गेहूं की फसलों में आग की दुखद घटनाएं सामने आती हैं, जिससे देखते ही देखते किसानों की फसल राख हो जाती है। जबकि इनसे निपटने के लिए किसानों को पहले से ही जागरूक होना होगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के खेतों में बिजली ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, वे ट्रांसफार्मर के आसपास करीब 10 फुट तक जमीन पूरी तरह से साफ कर दें, ताकि ट्रांसफार्मर से चिंगारी आदि निकलने पर फसल को सुरक्षित बचाया जा सके। साथ ही पकी फसल के आसपास धूम्रपान से परहेज करें और मजदूरों के लिए चाय आदि बनाने के लिए फसलों से दूर खुले स्थान का प्रयोग करें तथा आग के पास पानी का प्रबंध अवश्य रखें। वहीं खेतों के ऊपर से गुजरते बिजली के तार यदि ढीले हैं तो इस बारे में विभाग को पहले सूचित करके उसे सही करवाएं।