IMG-20250312-WA0001

पशुशाला में लगी आग, दो मवेशी समेत दो मोटरसाइकिल जली

परतावल विकास खंड के ग्राम सभा बरियारपुर स्थित एक झोपड़ी में बीती रात अचानक आग लग जाने से छप्परपोश में बंधे 2 मवेशी जल गए। छप्परपोश के पास खड़ी दो मोटर साइकिल सहित छप्परपोश में रखा हुआ चारा एवं गेंहु खाक हो गया। मजीबुल्लाह पुत्र सनाउल्लाह ने बताया कि वे और उनका परिवार अपने घर पर थे। घर पर बने छप्परपोश में पशुओं को मच्छरों से बचाने के लिए हल्की आग जलाई गई थी, रात में अचानक छप्परपोश आग लग गई। आग और धुआ से अफरातफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी की आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बढती हुई तेज लपटों से छप्परपोश में बंधे हुए मवेशी चपेट में आ गए। जिससे वहां पर बंधे 2 मवेशी आग से झुलस गए। बढती हुई आग से मकान के पास खड़ी दो मोटर साइकिले भी जलकर खाक हो गई।