महराजगंज: सदर सीट से भाजपा विधायक जयमंगल कन्नौजिया के खिलाफ सदर कोतवाली में महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन पर आरोप है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बावजूद वह गोरखपुर के गोरखनाथ में घूमते नजर आए और वहां बहुत लोगों के संपर्क में आए. विधायक की कोविड रिपोर्ट 14 जनवरी को पॉजिटिव आई थी। सीएमओ के मुताबिक सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया को इसकी सूचना के साथ दवा देकर एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी थी। विधायक जयमंगल कन्नौजिया केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पुत्र रोहन चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री रिषी त्रिपाठी व अन्य लोगों के साथ मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे. इसका वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ था, विधायक के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जांच का आदेश दिया. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बावजूद गोरक्षनाथ पहुँचने के मामले को सही पाने के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने सदर कोतवाली में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया.