महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी में आज ग्रामीणों ने एक युवक की हत्या की आशंका को लेकर पनियरा मुजुरी मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जाम हटाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिस पर ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने भी लाठी चार्ज चार्ज किया। हालात बेकाबू देख कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है।और शांति व्यवस्था कायम करने में जुटी हुई है। फिलहाल किसी तरह से जाम को हटाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के मौलागंज-मुजुरी नहर मार्ग पर बुधवार को बुलेट सवार युवक गुलशन सहानी निवासी बैदा टोला पोखरहवा गंभीर रूप से घायल पाया गया था। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है की गुलशन सहानी अपने घर से बुधवार की रात आठ बजे रामनगर में ब्रहाभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी बीच मौलागंज- मुजुरी नहर मार्ग पर बैदा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से वह घायल हो गया गया था। जिसके शव को लेकर आज परिजनों के साथ ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। वही पुलिस ने जब जाम हटवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को भी लाठी चार्ज करना पड़ा मौके पर स्थिति को किसी तरह शांत कराया गया । वहीं मृतक के परिजनों की मांग है कि इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए ।