
महराजगंज:प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर रहे प्रेमी को जब जेल जाने का खौफ सताया तो वह तुरंत शादी करने के लिए तैयार हो गया। परिवार की रजामंदी से शुक्रवार को प्रेमी युगल ने श्यामदेउरवां कस्बे में स्थित एक मंदिर में शादी कर ली।
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने गांव की ही एक युवती को प्रेम जाल में फांसकर महीनों तक उसका यौन शोषण किया। युवती के गर्भवती होने के बाद भी वह उससे मिलता जुलता रहता था। युवती के परिजनों को जब यह पता चला कि उनकी बेटी छः माह की गर्भवती है तो उन्होंने युवक पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। लेकिन युवक व उसके परिजन शादी से इंकार कर रहे थे। लेकिन जब जेल जाने की बात आई तो वह शादी के लिए तैयार हो गए।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष कोई कार्रवाई नहीं चाहता है। आपसी सामंजस्य से दोनों पक्षों ने लिखित रूप से समझौता कर लिया है।