IMG-20250312-WA0001

परतावल: ससुराल से बच्चे को लेकर फरार हुआ था पिता, पुलिस ने किया बरामद

सौरभ पाण्डेय

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा खुर्द निवासी अंगद तिवारी की पुत्री शालू उम्र 23 वर्ष की शादी ग्राम सभा चौरियां खुर्द थाना गगहा जनपद गोरखपुर के साथ 3 वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में अनबन चल रहा था और लगभग 6 माह पहले पति-पत्नी में विवाद हो गया था, जिसके बाद से शालू पाण्डेय अपने पिता के घर पर रहती थी । इसी बीच शालू की मां की तबीयत खराब हो गई और 20 दिन पहले उसकी मौत हो गई। इसी बहाने शालू का पति सच्चिदानंद पाण्डेय 15 जुलाई 2021 को रात में अपने ससुराल आया और हमदर्दी दिखाते हुए माफी मांगने लगा। शालू के परिजन समझ नहीं सके और 16 जुलाई की सुबह 8 बजे के करीब मौका पाकर सच्चिदानंद पाण्डेय अपने 2 साल के दुधमुंहे बच्चे को लेकर फरार हो गया काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चल सका तो परिजनों ने 17 जुलाई श्यामदेउरवा थाने में तहरीर दी। जिस पर श्यामदेउरवा पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार राय की अगुआई में एस आई जेपी यादव ,कास्टेबल सुजीत,संजय यादव ,तबरेज और महिला कांस्टेबल और सर्विलांस की मदद से 12 घंटे के फरेंदा थाना क्षेत्र के मझिगावां से कृष्णा पाण्डेय 2 वर्ष के लड़के को बरामद करते हुए थाने ले आये और उसके परिजनों को सौंप दिया।