सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवा:- पंडालों में स्थापित लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम बुधवार की देर शाम तक चला। श्यामदेउरवा चौराहे से लेकर ग्रामीण इलाकों में स्थापित लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाओं का विजर्सन जुलूस श्रद्धालुओं द्वारा निकालकर रंग अबीर उड़ाये गए। आस्था के सैलाब के बीच क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर महिलाओं एवं बच्चों की भीड़ से चहुंओर भक्ति की सरिता बह रही थी। इस मौके पर मां लक्ष्मी-गणेश व माता काली व जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों की गूंज होती रही। इसके अलावा अन्य पूजा कमेटियों के लोग भी झूमते-गाते हुए माता की मूर्तियों को साथ लेकर तमसा तट की तरफ बढ़े जा रहे थे। यहां बुधवार की देर शाम मूर्तियों का विसर्जन होता रहा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान अरुण पाण्डेय, रामगोविंद त्रिपाठी, शिवम पाण्डेय, मनीष दुबे, धीरज दुबे, कृष्णा, धीरज, शिवधर, सिकन्दर, कार्तिकेय, राज अग्रवाल, राज गौण, किशन गुप्ता, अभय पाण्डेय, अनमोल पाण्डेय समेत तमाम लोग सहयोग के रूप में शामिल रहे।